मौसम का असर : भीषण सर्दी के साथ बढ़ रहे खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज, अस्पतालों में लगी लाइनें
कोरोना के भी यही लक्षण होने के कारण लोगों को संक्रमित होने का डर सता रहा है। वहीं डॉक्टर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

कुरुक्षेत्र जिला के एलएनजेपी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लोग।
हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
लगातार बढ़ती सर्दी का असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है। लगातार ठंडक बने रहने से लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ठंड की चपेट में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे व बुजुर्ग आ रहे हैं। मौसमी बीमारियों की वजह से जिला अस्पताल में सर्दी-खांसी और बुखार के पीडि़तों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
अस्पताल में आने वाले अधिकतर मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द व सांस लेने की दिक्कत के आ रहे हैं। कोरोना के भी यही लक्षण होने के कारण लोगों को संक्रमित होने का डर सता रहा है। वहीं डॉक्टर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिला में तेजी से पारा गिरता जा रहा है। साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है। इसका सीधा असर इन दिनों लोगों की सेहत पर पड़ता दिखाई दे रहा है। इसलिए जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। सर्दी का असर बढ़ते ही बच्चे और बुजुर्गों की सेहत बिगड़ने लगी है। बच्चों में उल्टी-दस्त और निमोनिया की शिकायत आ रही है। डॉक्टरों ने लोगों से इस मौसम में बचकर रहने की सलाह दी है।
चिकित्सक डा. विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि तापमान में आ रही गिरावट के बीच लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। गले में खराश, बुखार, खांसी और जुकाम आदि के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। बताया कि ठंड और शीतलहर के चलते सांस, फेफड़े व गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों की सेहत के लिए खतरा बढ़ गया है। ऐसे में पूरी सावधानी बरतें। गर्म पानी का सेवन करें। सांस लेने में तकलीफ अथवा किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।