Logo
election banner
Vivo Y28 4G: वीवो अपने वाई 28 5G स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। इस 4G फोन को FCC सर्टिफिकेशन भी मिल गया है, जिससे संकेत मिलता है कि डिवाइस जल्द ही बाजार में दस्तक देगा।

Vivo Y28 4G: वीवो ने इस साल जनवरी में भारत में Y28 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसे यूजर्स से खूब पसंद किया गया। अब, ब्रांड इस फोन का 4G वेरिएंट लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। इसे फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि डिवाइस जल्द ही बाजार में आ सकता है। पिछले महीने, इसी मॉडल नंबर के साथ इस अपकमिंग फोन को ब्लूटूथ एसआईजी और इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था।

Vivo Y28 4G को मिला FCC सर्टिफिकेशन
FCC वेबसाइट पर Vivo Y28 4G को मॉडल नंबर V2352 के साथ लिस्ट किया गया है। इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी यूनिट होगी। हालांकि इसकी न्यूनतम क्षमता 5,870mAh होगी। बैटरी का मॉडल नंबर BA45 है। FCC सर्टिफिकेशन से यह भी पता चलता है कि Vivo Y28 4G का टेस्टिंग, मॉडल नंबर V4440L0A0-US वाले चार्जर का उपयोग करके किया गया था। इससे पता चलता है कि डिवाइस 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

इसके अतिरिक्त, स्मार्टफोन का फर्मवेयर वर्जन PD2365F_EX_A_14.0.5.3.W30 है जो दर्शाता है कि Y28 4G एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा। यह स्मार्टफोन वाईफाई, ब्लूटूथ और एलटीई को सपोर्ट करेगा। वर्तमान में, Vivo Y28 4G के अन्य स्पेक्स अभी सामने नहीं आए हैं। यह 5G वेरिएंट की तुलना में थोड़ा अलग हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Motorola का Moto G Stylus 2024 फोन लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगा 120Hz डिस्प्ले, जानिए कीमत-फीचर्स

Vivo Y28 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई 28 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले है। यह डाइमेंशन 6020 चिपसेट, 15W चार्जिंग सपोर्ट वाला 5,000mAh बैटरी यूनिट के साथ आता है। इसमें 2MP डेप्थ लेंस के साथ 50MP का मेन कैमरा है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है।

5379487