10 लाख से कम में खरीदें ये दमदार टर्बोचार्ज इंजन वाली कारें, देखें पूरी जानकारी

09 May 2024

भारत में कई कम्पनियां दमदार इंजन के साथ कारों को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया हुआ है

सबसे पहले बात करते है महिंद्रा की हाल ही में नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी XUV 3XO को लॉन्‍च किया है

इस कार की कीमत शुरू होती है 7.49 लाख रुपये से और इसमें 1.2 लीटर का एम स्‍टालिन टर्बोचार्ज मल्‍टीपाइंट फ्यूल इंजेक्‍शन इंजन के साथ आती है

इसके बाद नाम आता है टाटा Nexon का कंपनी इस कार में भी टर्बोचार्ज इंजन के साथ लॉन्च किया है

कंपनी इस कार की कीमत एक्‍स शोरूम 8.15 लाख रुपये से शुरू होती है इसमें आपको 1.2 लीटर के टर्बोचार्ज रेवोट्रॉन इंजन मिलता है

लिस्ट में इसके बाद Nissan Magnite का नाम आता है कंपनी इसमें भी एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था

इस कार की कीमत शुरू होती है एक्‍स शोरूम 9.19 लाख रुपये से इसमें 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है

Renault Kiger में भी आपको एक लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है इसकी कीमत 9.29 लाख रुपये है

Maruti Fronx Turbo को भी टर्बो इंजन के साथ ऑफर किया है इसमें एक लीटर का टर्बो इंजन है इसकी कीमत 9.72 लाख रुपये है

Hyundai i20 N Line में कंपनी इसमें एक लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है और इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है