पंजाब के मुख्यमंत्री तीसरी बार बने पिता: पत्नी गुरप्रीत कौर ने मोहाली में बेटी को दिया जन्म, भगवंत मान ने दिखाई बच्ची की झलक

Punjab CM Bhagwant Singh Mann and wife Dr Gurpreet Kaur welcome a daughter
X
Punjab CM Bhagwant Singh Mann and wife Dr Gurpreet Kaur welcome a daughter
भगवंत मान की यह तीसरी संतान है। इंद्रप्रीत कौर से उनकी पिछली शादी से उनका एक बेटा और एक बेटी है। उन्होंने 2015 में इंदरप्रीत को तलाक दे दिया और वह अपने बच्चों सीरत (23) और दिलशान (19) के साथ अमेरिका में रहती हैं।

Bhagwant Singh Mann welcome daughter: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एक बार फिर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने मोहाली के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बेटी के जन्म के बाद भगवंत मान ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर बेटी की तस्वीर शेयर की। लिखा कि भगवान ने बेटी का तोहफा दिया है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

दरअसल, डॉ. गुरप्रीत कौर को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर बुधवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मान गुरुवार सुबह अस्पताल पहुंचे और दोपहर करीब 12.15 बजे वहां से रवाना हो गए। 16 मार्च, 2022 को भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके चार महीने बाद मान ने 6 जुलाई, 2022 को चंडीगढ़ में डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी की थी।

तीसरी बार पिता बने भगवंत मान
भगवंत मान की यह तीसरी संतान है। इंद्रप्रीत कौर से उनकी पिछली शादी से उनका एक बेटा और एक बेटी है। उन्होंने 2015 में इंदरप्रीत को तलाक दे दिया और वह अपने बच्चों सीरत (23) और दिलशान (19) के साथ अमेरिका में रहती हैं।

26 जनवरी को किया था खुलासा
लुधियाना में अपने गणतंत्र दिवस के संबोधन के दौरान मान ने खुलासा किया था कि उनकी उनकी पत्नी गर्भवती हैं और मार्च में बच्चा पैदा होने की उम्मीद है। उन्होंने लोगों से लिंग निर्धारण परीक्षण न करवाने का आग्रह करते हुए कहा था कि मैं भी मार्च में अपने घर में खुशियों की उम्मीद कर रहा हूं। मेरी पत्नी सात महीने की गर्भवती है। हमने जानबूझकर लिंग परीक्षण न करने का निर्णय लिया है और भविष्य में भी ऐसा नहीं करेंगे। मैं सभी से ऐसी प्रथाओं से बचने का आग्रह करता हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story