बेटियों ने 'छू लिया आसमान' : रंग ला रही NMDC और जिला प्रशासन की पहल, मेरिट में आईं 9 छात्राएं

touch the sky dantewara
X
छू लो आसमान दंतेवाड़ा
जहां NMDC के सहयोग से जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित छू लो आसमान JEE/NEET कोचिंग सेंटर कन्या आवासीय परिसर कारली की छात्राओं ने 10-12 वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। 

यामिनी पांडे-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में 9 मई को 10-12 वीं के रिजल्ट जारी किये गए हैं। जहां NMDC के सहयोग से जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित छू लो आसमान JEE/NEET कोचिंग सेंटर कन्या आवासीय परिसर कारली की छात्राओं ने 10-12 वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। जिसको लेकर संस्था के शिक्षकों और शिक्षिकाओं में ख़ुशी लहर है।

कक्षा 10 वीं में जिले में स्थान

1st_टीशा साहु (95.50%)
3rd भूमिका(94.17%)
4th प्राथना सोरी (93.83%)
5th विनीता कड़ती (93.50%)
7th भुनेश्वरी मरकाम (92.67%)
9th सुरभि मंडावी (91.67%)

12 वीं के जिले में स्थान

4th_रितु नेगी (83.20%)
6th_रविता तेलाम(82.80%)
10th_मनीषा यादव(81.40%)

कल ही जारी हुए हैं रिजल्ट

उल्लेखनीय है कि, कल ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने CG Board 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कक्षा 10वीं में आत्मानंद विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ टॉप किया है। जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। उनके परिवार ने सिमरन सबा को खजूर खिला कर उनका मुंह मीठा कराया। जिसके बाद सिमरन ने हरिभूमि डॉट कॉम से बातचीत की है।

10 वीं में शुभ अग्रवाल ने किया 8 वां स्थान प्राप्त

कोरबा जिले के कटघोरा निवासी शुभ अग्रवाल ने 10 वीं के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है और 8 वें स्थान पर हैं। शुभ जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र हैं. उनकी इस उपलब्धि के परिजनों मे खुशी का माहौल है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें फ़ोन कर बधाई दी है। शुभ भविष्य डॉक्टर बनना चाहते हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता- पिता और अपने गुरुजनों को दिया है।

वेदांतिका शर्मा ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में किया 5 वां स्थान हासिल

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में बिलासपुर की बेटी ने बाजी मारी है। वेदांतिका शर्मा ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया है और प्रदेश में 5वां रैंक हासिल किया है। वे सेंट जोसेफ कांवेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा हैं और भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि, परिवार के सहयोग और मार्गदर्शन से मैं अपना सपना पूरा सकी हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story