लोकसभा चुनाव 2024: बैतूल के मुलताई क्षेत्र की चार पोलिंग बूथों में पुनर्मतदान जारी, 8 घंटे में हुई 67.93 प्रतिशत वोटिंग

Re-voting in MP
X
Re-voting in MP: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने का आदेश जारी किया है।
Betul Lok Sabha Chunav 2024: बैतूल के मुलताई क्षेत्र में पोलिंग बूथ-275 राजापुर, 276 दूदर रैयत, 279 कुंडा और 280 चिखलीमल में 10 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक 3 हजार 37 वोट सकेंगे। 

Betul Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल की चार पोलिंग बूथों में पुनर्मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े नजर आए। यहां 7 मई को चौथे चरण में मतदान था, लेकिन वोटिंग के बाद लौटते वक्त वाहन में आग लग गई थी, जिसमें चार इवीएम मशीन जल गई थीं।

बैतूल संसदीय सीट के जिन चार केंद्रों में दोबारा वोटिंग कराई जा रही है। उनमें कुल 3 हजार 37 मतदाता हैं। दोपहर 3 बजे तक 67.93 यानी दो हजार से अधिक मतदाता वोट डाल चुके हैं। पोलिंग बूथ में सुबह से ही लंबी कतारें लग गई थीं। दोपहर में संख्या घटी, लेकिन शाम को सूरज की तपिश कम होते ही वोर्टस निकलने लगा। युवाओं से लेकर 80-85 साल के बुजुर्ग तक मतदान करने पहुंचे।

बैतूल के मुलताई क्षेत्र में 7 मई को हुई आगजनी की घटना के कारण चुनाव आयोग ने री-पोलिंग का फैसला लिया है। आयोग के इस निर्णय के अनुसार, मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 राजापुर, 276 दूदर रैयत, 279 कुंडा और मतदान केंद्र 280 चिखलीमल में 10 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक 3 हजार 37 मतदाता वोट डाल सकेंगे।

खबर अपडेट हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story