Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

चिराग पासवान पार्टी स्थापना दिवस पर बोले- राष्ट्रवादी सोच के साथ एलजेपी का निर्माण हुआ

लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस के मौक़े पर पटना कार्यालय में पटना ज़िले के तरफ़ से आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए उन्होंने पार्टी के सभी साथियों को लोजपा स्थापना दिवस की बधाई दी।

chirag paswan congratulated all colleagues on the foundation day of lok janshakti party
X

लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस के मौक़े पर पटना कार्यालय में मौजूद रहे चिराग पासवान।

एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने शनिवार को लोक जनशक्ति के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि 28 नवम्बर 2000 को पार्टी की स्थापना आदरणीय राम विलास पासवान जी ने अपने राष्ट्रवादी सोच के साथ लोक जनशक्ति पार्टी का निर्माण किया था। मुझे गर्व है कि लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस के मौक़े पर पटना कार्यालय में पटना ज़िले के तरफ़ से आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए पार्टी के सभी साथियों को लोजपा स्थापना दिवस की बधाई दी।

इसके अलावा चिराग पासवान ने कहा कि मैंने अपने पार्टी के साथियों से आग्रह किया कि चुनाव के लिए तैयार रहें। कभी भी संभवतः बिहार में चुनाव की घोषणा हो सकती है। जिस तरीके से मौजूदा परिस्थिति में बिहार में सरकार चल रही है, पार्टी की तमाम सीटों पर अपनी मज़बूत तैयारी रखें।

और पढ़ें
Next Story