Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CCTV LIVE: "आने जाने का भी खर्चा नहीं निकला" पेट्रोल पंप में लाठी लेकर घुसे बदमाश ने पैसे नहीं मिलने पर लाठियां भांज कर उतारा गुस्सा

पेट्रोल पम्प लूटने आए बदमाश ने पैसे नहीं मिलने पर आने-जाने का खर्चा भी नहीं निकला बोलते हुए मारपीट के साथ पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ भी की। CCTV में साफ़ दिख रहा की पेट्रोल पंप से पैसे नहीं मिलने पर खीझे बदमाश ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी, बाद में दूर से बजते सायरन की आवाज़ सुन कर अपनी बाइक से सरपट भाग निकला। पढ़िए पूरी ख़बर..

CCTV LIVE: आने जाने का भी खर्चा नहीं निकला पेट्रोल पंप में लाठी लेकर घुसे बदमाश ने पैसे नहीं मिलने पर लाठियां भांज कर उतारा गुस्सा
X

बिलासपुर। बीती रात एक बदमाश ने सरेआम लाठी से पेट्रोल पंप कर्मियों की पिटाई की और फरार हो गया। पूरे मामले का CCTV फुटेज मौजूद है। बता दें कि बीती रात बदमाश ने नेहरू नगर चौक स्थित पेट्रोल पंप में जाकर पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट की। बदमाश ने लाठी और से पेट्रोल कर्मी से मारपीट की है। जिसका CCTV फुटेज वायरल हो रहा है। जिस जगह घटना घटी उसके पास पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित कलेक्टोरेट ऑफिस और सांसद निवास भी है। ऐसे में इस तरह की घटना होना बदमाशों के मनोबल को और बढ़ाता है। साथ ही शहर के कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। पेट्रोल पम्प कर्मी के मुताबिक बदमाश लूटपाट की नियत से आया था। पैसे नहीं मिलने पर बदमाश ने आन-जाने का खर्चा बरबाद हो गया बोलते हुए मारपीट के साथ पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ भी की। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। देखिए वीडियो..




और पढ़ें
Next Story