Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Video: CM Yogi के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले पूर्व IPS को जबरन गाड़ी में डालकर ले गई पुलिस, उकसाने के मामले में किया गिरफ्तार

कुछ समय पहले ही जबरिया रिटायर के तहत पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को यूपी सरकार ने किया था रिटायर।

Video: CM Yogi के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले पूर्व IPS को जबरन गाड़ी में डालकर ले गई पुलिस, उकसाने के मामले में किया गिरफ्तार
X

कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi adityanath) के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर सुर्खियों में आए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former Ips Amitabh Thakur) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने पूर्व आईपीएस को गिरफ्तार कर हजरतगंज कोतवाली में रखा है। उन्हें रेप पीड़िता मौत मामले में आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ घोसी से बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म के आरोप लगाने वाली लड़की के मौत मामले में जांच कर रही एसआईटी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर दुष्कर्म पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में जांच रिपोर्ट आते ही पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई शुरू कर दी।

बता दें कि कुछ समय पहले ही गैंगरेप पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर ही आत्मदाह की कोशिश की थी। इस मामले में पीड़िता ने बसपा सांसद अतुल राय समेत कई अफसरों पर जांच को प्रभावित करने के आरोप लगाये थे। इन्हीं में महिला ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का नाम भी लिया था। जिस पर एसआईटी की टीम जांच कर रही थी।

वहीं जबरिया रिटायर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। अमिताभ ठाकुर ने ऐलान किया था कि जहां से भी सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे। वह उनके खिलाफ खड़े होंगे।

और पढ़ें
Next Story