Bank Holiday: क्या अक्षय तृतीया पर बंद रहेंगे बैंक, यहां जानें मई में कितने दिन बैंक हॉलिडे?

Bank Holiday List
X
Bank Holiday List
Akshaya Tritiya Bank Holiday: अक्षय तृतीया पर सिर्फ एक राज्य के अलावा देशभर में सभी बैंक खुले रहेंगे। इस दिन बेंगलुरु के बैंकों की छुट्टी रहेगी। 

Akshaya Tritiya Bank Holiday: देशभर में शुक्रवार (10 मई) को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के मुताबिक, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को यह त्योहार मनाया जाता है। इस दिन अधिष्ठात्री देवी माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो पहले आपको बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays May) के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

मई में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे, इसमें माह का दूसरा और चौथा शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। शुक्रवार (10 मई) को अक्षय तृतीया है और इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। बता दें कि अक्षय तृतीया पर सिर्फ एक राज्य के अलावा देशभर में सभी बैंक खुले रहेंगे। इस दिन बेंगलुरु के बैंकों की छुट्टी रहेगी।

मई में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे?
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक अवकाश की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, मई में रविवार की कुल 4 छुट्टी रहेगी, इन्हें बाकी तीज/त्योहार में शामिल कर लिया जाए तो कुल छुट्टियां 12 हो जाती हैं। इनमें महीने के दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है। अभी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, ऐसे में जिस दिन वोट डाले जाएंगे, उस दिन संसदीय क्षेत्र में बैंक कर्मचारियों को अवकाश दिया गया है। इस दिन भी बैंकों में स्पेशल हॉलिडे रहेगा।

बैंकों में कब-कब है छुट्टी?
· 1 मई 2024: महाराष्ट्र दिवस, मजदूर दिवस पर मुंबई, नागपुर, बेलापुर, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इम्फाल, कोलकाता, कोच्चि, हैदराबाद और गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
· 5 मई 2024: रविवार के चलते इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
· 8 मई 2024: रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
· 10 मई 2024: बसव जयंती/अक्षय तृतीया के चलते बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे।
· 11 मई 2024: इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है और बैंकों में अवकाश रहेगा।
· 12 मई 2024: रविवार की छुट्टी होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
· 16 मई 2024: राज्य दिवस के असवर पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
· 19 मई 2024: रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे और कामकाज नहीं होगा।
· 20 मई 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान के चलते मुंबई और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे।
· 23 मई 2024: बुद्ध पूर्णिमा पर भोपाल, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, आइजोल, अगरतला, श्रीनगर, लखनऊ, नागपुर, शिमला, ईटानगर के बैंक बंद।
· 25 मई 2024: महीने का चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
· 26 मई 2024: देश में रविवार की छुट्टी के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story