जवानों को बम से उड़ाने का था प्लान : बस्तर फाइटर्स ने किया नष्ट, 10-10 किलो के 2 आईईडी बरामद

Bastar fighters destroyed 2 ied
X
बस्तर फाइटर्स ने आईईडी को किया डिस्पोज
पुलिस बल को बम से उड़ाने का प्लान चल रहा था। लेकिन सूचना मिलते ही बस्तर फाइटर्स ने आईईडी को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया है।

दंतेवाड़ा : नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को बम से उड़ाने का प्लान चल रहा था। जिसके लिए माओवादियों ने 10-10 किलो के 2 आईईडी बम अरनपुर-पोटाली मार्ग और समेली- बर्रेम मार्ग पर रखा था। हालांकि वक्त रहत जवानों ने सर्चिंग के दौरान आईईडी बम को बरामद कर लिया। वहीं बस्तर फाइटर्स के जवानों ने BDS की टीम के साथ मिलकर आईईडी को नष्ट कर दिया है।

अलग-अलग रास्तो में नक्सलियों ने लगाए बम

मुखबीर के तरफ से सूचना मिलने पर ग्राम बर्रेम और पोटाली जाने वाले रास्तें पर नक्सलियों ने आईईडी लगाया था। हालांकि बस्तर फाईटर ने एरिया सर्चिंग के दौरान ग्राम समेली से बर्रेम जाने वाली रास्ते में 10-10 किलो के 2 आईईडी को डिस्पोज कर दिया है।

नुकसान पहुंचाने का प्लान हुआ नाकाम

आपको बता दें, बस्तर फाईटर्स ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। पुलिस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का प्लान नाकाम हो गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story