Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

rajasthan corona update : राज्य में कोरोना का कहर, 2,762 नए मामले मिले

राजस्थान में कोरोना का कहर थमने के बजाए अब बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना की वजह से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं इस घातक बीमारी की वजह से एक बार फिर से राज्य में हलचल तेज हो गई है।

rajasthan corona update : राज्य में कोरोना का कहर, 2,762 नए मामले मिले
X

राजस्थान कोरोना वायरस

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर थमने के बजाए अब बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना की वजह से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं इस घातक बीमारी की वजह से एक बार फिर से राज्य में हलचल तेज हो गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में संक्रमण से शुक्रवार को 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,130 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 2,762 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की अब तक कुल संख्या 2,37,669 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,130 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 404, जोधपुर में 211, अजमेर में 161, बीकानेर में 155, कोटा में 121, भरतपुर में 99, उदयपुर में 82, और पाली में 81 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,14,616 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे चुके हैं।

इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 2,762 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस की जद में आए लोगों की कुल संख्या 2,37,669 हो गई है जिनमें से 20,923 रोगी उपचाराधीन हैं। नए मामलों में जयपुर में 514, जोधपुर में 419, अजमेर में 211, अलवर में 199, कोटा में 175, भीलवाड़ा में 110, बीकानेर में 109, पाली में 92, सीकर में 85 नए मामले शामिल हैं।

और पढ़ें
Next Story