Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सीएम योगी ने खनन अधिकारियों की ली बैठक, कहा- उप खनिजों की कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी न हो, दिए यह निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में खनन विभाग के अधिकारियों के साथ कार्ययोजना को लेकर समीक्षा बैठक की। पढ़िये तमाम दिशा-निर्देश...

सीएम योगी ने खनन अधिकारियों की ली बैठक, कहा- उप खनिजों की कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी न हो, दिए यह निर्देश
X

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ (Lucknow) में खनन विभाग (Mining Department) के अधिकारियों के साथ कार्ययोजना को लेकर समीक्षा बैठक (Review Meeting) की। उन्होंने जहां खनन कार्यों से होने वाले राजस्व (Revenue) को लेकर तय लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए तो वहीं कालाबाजारी (Black Marketing) करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में उप खनिजों की कीमतों में भी अनावश्यक बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसके अलावा भी कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने खनन विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि खनन कार्य से जुड़े सभी हितधारकों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि खनिजों एवं उप खनिजों के मूल्य नियंत्रण में रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि बालू, मौरंग, गिट्टी जैसे उप खनिजों की कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे विभिन्न विकास परियोजनाएं भी प्रभावित होती हैं।

सीएम योगी ने कहा कि उप खनिजों का कृत्रिम अभाव पैदा करने वाले कालाबाजारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि लगातार प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2022-23 में गत वर्ष की तुलना में माह जून तक 168 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए खनन कार्यों से 4,860 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह का लक्ष्य है, जिसके लिए वश्यक प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड माइनिंग सर्विलांस के माध्यम से खनन क्षेत्रों की जिओ फेंसिंग, खनिज परिवहन करने वालों वाहनों पर माइन टैग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चेक गेट की व्यवस्था खनन कार्यों को और पारदर्शी बनाने वाली है। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि फॉस्फोराइट, पोटाश, स्वर्ण धातु अयस्क, प्लेटिनम समूह के अयस्क, लौह अयस्क, एंडालूसाइट और सिलिमाइट जैसे उर्वरक खनिज, बहुमूल्य धातुओं, लौह धातु और रिफ्रैक्ट्री खनिजों के संबंध में निविदा की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी हो जानी चाहिए।

इसके अलावा सीएम योगी ने नदियों में बालू/मौरंग की पुनर्पूर्ति कम होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बड़े जलाशयों, बांधों की ड्रेजिंग कराने से प्रचुर मात्रा में बालू/मौरंग उपलब्ध हो सकेगी। इस संबंध में समयबद्ध रूप से कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाल में प्रारंभ 'माइन मित्र' पोर्टल पर पट्टाधारकों एवं ट्रांसपोर्टरों को भी लॉगिंग-आईडी देकर खनिज व्यवस्था में स्टेक होल्डर बनाया जा रहा है। इससे न केवल सभी को सुविधा होगी, व्यवस्था में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

सीएम योगी ने खनन कार्यों में जुड़े वाहनों की ओवरलोडिंग होने पर भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह नियम विरुद्ध भी है और दुर्घटनाओं का कारण भी बनता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो ओवरलोडिंग करने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कानून कार्रवाई की जानी चाहिए।

और पढ़ें
Next Story