Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जहरीली शराब कांड मामले में जयराम सरकार ने 3 इंस्पेक्टरों को निलंबित कर 4 असिस्टेंट कमिश्नर को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार ने चार असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant Commissioners) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जहरीली शराब कांड मामले में जयराम सरकार ने 3 इंस्पेक्टरों को निलंबित कर 4 असिस्टेंट कमिश्नर को भेजा नोटिस, मांगा जवाब
X

हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार (Jairam Government) जहरीली शराब (poisonous liquor) को लेकर अलर्ट है और इसको लेकर जीरो टोलरेंस की पॉलिसी अपना ली है। सरकार ने चार असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant Commissioners) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले जहरीली शराब मामले पर कार्रवाई करते हुए 3 एक्साइज इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुातबिक, हिमाचल सरकार ने 4 असिस्टेंट कमिश्नर को नोटिस जारी करते हुए जवाब देने के लिए कहा है। इन चारों अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इस लिस्ट में मंडी जिले से 2, हमीरपुर और कांगड़ा जिले से एक एक अधिकारी शामिल हैं। हमीरपुर से एक्साइज इंस्पेक्टर राजेश कुमार,

जानकारी के लिए बता दें कि अगर सरकार को सही जवाब नहीं मिला तो इन चारों को सस्पेंड भी किया जा सकता है। फिलहाल, सरकार ने हमीरपुर के एक्साइज इंस्पेक्टर राजेश कुमार, कांगड़ा के दो एक्साइज इंस्पेक्टरों राम कुमार और राजीव को पहले ही निलंबित कर दिया है। इसी साल मंडी जिले में जनवरी के महीने में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में सरकार ने जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया।

जांच टीम के गठन के बाद कई जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्रियां को खुलासा हुआ। कई जगहों से शराब की पेटियां बरामद हुईं और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और सोलन जैसे जिलों से भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया गया। इस कार्रवाई को लेकर लोगों ने सरकार की प्रशंसा की तो वहीं पुलिस और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई। ऐसे में राज्य में जयराम सरकार शराब की जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर फेल दिखी।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story