हरियाणा में कोरोना मरीजों को बांटी जाएगी पतंजलि की कोरोनिल किट
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष वहन करेगा ।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्यवर्धन के लिए पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। विज ने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष वहन करेगा ।
हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी । कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 24, 2021
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कोरोनिल से कोरोना मरीजों के ठीक होने का दावा किया जाता है। इसलिए हमारी सरकार हरियाणा के लोगों के स्वास्थ्य एवं उपचार के प्रति कृतसंकल्प है। इसलिए हम कोरोना के इलाज में कोई कमी नही छोड़ना चाहते हैं और यथासंभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं बाबा रामदेव ने भी ट्वीट कर कहा हरियाणा सरकार की तरह दूसरी केंद्र व राज्य सरकारों को भी कोरोनामुक्ति की ऐसी पहल के लिए आगे आना चाहिए। पतंजलि अपने सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
हरियाणा सरकार की तरह दूसरी केंद्र व राज्य सरकारों को भी कोरोनामुक्ति की ऐसी पहल के लिए आगे आना चाहिए।
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 24, 2021
पतंजलि अपने सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। https://t.co/uDoU3Ovg8X