माननीय की जेब साफ : रायपुर रेलवे स्टेशन पर विधायक की जेब से मोबाइल पार, खोजने में जुटी जीआरपी
कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल रायपुर रेलवे स्टेशन में पाकिटमारो का शिकार हो गए। विधायक ने जीआरपी में इसकी शिकायत की है।

X
Ck ShuklaCreated On: 14 April 2022 6:42 AM GMT
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित मनेन्द्रगढ़ के कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल रायपुर रेलवे स्टेशन में पाकिटमारो का शिकार हो गए। पाकिटमारो ने सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी में विधायक का मोबाइल पार कर दिया। विधायक जायसवाल दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस से अपने विधानसभा क्षेत्र चिरमिरी जाने के लिए बीती रात 9 बजे स्टेशन पहुंचे थे। विधायक ने जीआरपी में इसकी शिकायत की है। इस पर रेलवे जीआरपी विधायक का मोबाइल खोजने में जुट गए।
Next Story