पालमपुर न्यूज: एचआरटीसी बस का पहिया सड़क किनारे धंसा, बस खाई में जाने से बाल-बाल बची
हिमालच के पालमपुर से सरिमोलंग जा रही परिवहन निगम की बस करोड़ी की चढ़ाई चढ़ते समय खाई में लुढ़कने से बच गई। एचआरटीसी की बस एक प्राइवेट बस को पास देते समय हादसे का शिकार हो गई।

X
Pradeep KumarCreated On: 30 July 2020 10:13 AM GMT
हिमालच के पालमपुर से सरिमोलंग जा रही परिवहन निगम की बस करोड़ी की चढ़ाई चढ़ते समय खाई में लुढ़कने से बच गई। एचआरटीसी की बस एक प्राइवेट बस को पास देते समय हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही की किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। प्राइवेट बस को रास्ता देते समय बस का अगला पहिया जमीन मे धस गया लेकिन हादसा होने से बाल बाल बच गया और यात्री भी सहकुशल बच गए।
किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। हुआ यूं कि करोड़ी की चढ़ाई चढ़ते समय एक निगम की बस निजी बस को पास दे रही थी कि अचानक बस का अगला पहिया सड़क किनारे धंस गया। हादसे के दौरान बस में चालक व परिचालक के अलावा लगभग 15 यात्री सफर कर रहे थे। गनीमत यह रही कि सड़क किनारे पहिया धस जाने से बस सड़क किनारे ही रुक गई अन्यथा गहरी खाई में लुढ़क सकती थी। हादसा बड़ा हादसा होने से बच गया।
Next Story