झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग जगहों पर 5 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
पिछले कई दिनों से बारीश के चलते राज्य में जगह जगह पड रही लगातार बारीश

झारखंड के दुमका और गिरीडीह जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। बिजली गिरने का पता लगते ही गांव में हडकंप मच गया। अफरा तफरी के बीच लोगों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने 5 मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को मसलिया पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले मकरमपुर में सड़क किनारे स्थित एक खान-पान की दुकान पर लोग नाश्ता कर रहे थे। इसबीच ही 30 वर्षीय सोमलाल बेसरा और 20 वर्षीय राजीव हंसदा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। महतो ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिजली गिरने से झुलसे 27 वर्षीय दुकानदार बबलू दास को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसक साथ ही दुमका में एक अन्य मामले में रफीक अंसारी की बिजली गिरने से मौत हो गई। एसडीओ ने बताया कि यह घटना शिकारीपारा पुलिस थाना क्षेत्र के आसना गांव में हुई। इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरीडीह जिले में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नितेश पंडित (12) और रमेश राय (35) की मौत हो गई।
आकाशीय बिजली गिरने से मौत का आंकडा लगातार बढता जा रहा है। यहां लगातार पिछले कई दिनों बारिश होने के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है।