लजीज व्यंजनों के लिए फेमस रायपुर की ये जगहें

04 May 2024

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई विशेष जगहों पर जायके का आनंद लिया जा सकता है।

रायपुर में पुलाव, पाव भाजी, गोलगप्पे से लेकर विशेष जायकेदार छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की महक के लोग दीवाने हैं।

एमजी रोड स्थित नाइट चौपाटी (Night Chowpatty on MG Road): यहां पर राठौर चौक का समोसा, कटोरा तालाब का कबाब, जवाहर नगर का स्पेशल चाट और रेलवे स्टेशन रोड पर पोहा, जलेबी बहुत ही प्रसिध्द है।

गढ़कलेवा (Gadhkaleva): यहां का चीला, ठेठरी-खुरमी, फारा, टमाटर चटनी, चावल की रोटी और अरसा का आनंद लिया जा सकता है।

तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव (Telibandha Pond Marine Drive): मरीन ड्राइव की आइसक्रीम का स्वाद देशभर में प्रसिध्द है। यहां पर आइसक्रीम के कई फ्लेवर मिलते हैं।

शंकर नगर गुरद्वारा के पास चौपाटी (Shankar Nagar Gurdwara Chowpatty): यहां की स्पेशल दाबेली और कचौड़ी के सब दीवाने हैं। इसके अलावा यहां का मिक्स वेज वड़ा पाव बहुत प्रसिद्ध है।