सुबह नाश्ते में बनाएं टेस्टी कोरियन ऑमलेट रोल

17 May 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

सुबह नाश्ते में अक्सर बच्चे कुछ टेस्टी ढूंढते हैं। लेकिन लोग जल्दी की वजह से कुछ बना नहीं पाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको टेस्टी और झटपट बनने वाली रेसिपी बताने जा रहे हैं। देखें बनाने की आसान रेसिपी...

कोरियन ऑमलेट खाने में भी लाजवाब और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले कटे हुए प्याज, गाजर और दूध के साथ अंडे को फेंट लें।

इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालकर उसे फेंटें। अब धीमी आंच पर तवा रखें और उस पर थोड़ा सा तेल डालें।

फेंटे हुए अंडे का आधा मिश्रण डालें। इसे कुछ सेकंड के लिए या थोड़ा सख्त होने तक पकने दें।

इसके बाद, एक स्पैटुला की मदद से अंडे को पैन के बीच में धीरे से रोल करें। अब बेले हुए अंडे के मिश्रण को एक तरफ खींचें और थोड़ा और मिश्रण डालें।

फिर बचे हुए मिश्रण के साथ प्रक्रिया को दोहराएं। एक बार हो जाने पर, इसे एक प्लेट में निकाल लें और इसे छोटे रोल के आकार में काट लें। अब आपक कोरियन ऑमलेट रोल तैयार हैं।