तेजी से झड़ रहे हैं बाल? ये 5 हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं वजह!
थायरॉइड समस्याएं
थायरॉइड हार्मोन शरीर के मेटाबॉलिज़्म और बालों की ग्रोथ को कंट्रोल करता है। हाइपोथायरॉइडिज़्म और हाइपरथायरॉइडिज़्म- दोनों ही स्थितियों में बहुत ज्यादा बाल झड़ सकते हैं।
आयरन की कमी (एनीमिया)
जब शरीर में आयरन की कमी होती है, तो बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन कम पहुंचती है। इससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। ये रिसर्च में आमतौर पर महिलाओं में अधिक देखा गया है।
हार्मोनल असंतुलन (PCOS, मेनोपॉज़)
महिलाओं में PCOS या मेनोपॉज़ जैसे हार्मोनल बदलाव बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं। एंड्रोजन हार्मोन की अधिकता से सिर के बाल पतले और चेहरे पर अनचाहे बाल आ सकते हैं।
ऑटोइम्यून बीमारियां
एलोपेसिया एरीअटा, ल्यूपस जैसी बीमारियों से शरीर का इम्यून सिस्टम खुद ही बालों की जड़ों पर हमला कर देती है। इससे सिर पर जगह-जगह बाल झड़ने लगते हैं।
पोषण की कमी
बाल केराटिन प्रोटीन से बने होते हैं। अगर शरीर में प्रोटीन, विटामिन D, B12 या ज़िंक की कमी हो जाए, तो बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं जिससे वे झड़ने लगते हैं।