हरियाली तीज 2025: 10 खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन जो हर महिला को पसंद आएंगे
ट्रेडिशनल फ्लोरल पैटर्न
क्लासिक फूलों और बेल-बूटों वाला यह डिज़ाइन तीज की पारंपरिक भावना को दर्शाता है।
सिंपल अरेबिक डिज़ाइन
ये डिजाइन कम समय में लग जाती है और दिखने में बेहद आकर्षक सगती है। ये सिंपल और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन है।
फुल हैण्ड ट्राइबल डॉट्स डिज़ाइन
माइक्रो डिटेलिंग और डॉट वर्क के साथ यह डिज़ाइन इस तीज व्रत के लिए बेस्ट है।
तीज सेलिब्रेशन थीम
एक जैसा डिज़ाइन ग्रुप में लगाने का मज़ा ही कुछ और है। अपनी सखियों के साथ एक जैसी मेहंदी लगाए और रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ शानदार मैच करें।
फूल-पत्ती स्टाइल डिज़ाइन
हाथों की उंगलियों तक फैला यह फ्लोरल डिज़ाइन बहुत ही कोमल और खूबसूरत लगता है।
गहरा और बोल्ड ब्राइडल लुक
डार्क आउटलाइन और अंदर भरी डिटेलिंग जैसी मेहंदी डिजाइन बिल्कुल ब्राइडल टच देगा।
हार्ट थीम मेहंदी आर्ट
दिल के शेप वाली ये खास डिज़ाइन युवतियों में सबसे ज़्यादा पसंद किया जा रहा है।
गोल-गोल मंडला डिज़ाइन
क्लासिक मंडला डिजाइन, जो हर हथेली को आर्टवर्क जैसा बनाती है।
कौन-सा डिज़ाइन है आपका फेवरेट?
हर डिज़ाइन में है एक खासियत। तीज के इस त्यौहार पर आप कौन-सी मेहंदी लगाएंगी?
More Stories