फिटकरी लगाने के 7 जबरदस्त फायदे

फिटकरी एक प्राकृतिक औषधि है, जो त्वचा की समस्याओं से लेकर दांतों और बालों की देखभाल तक कई तरीकों से फायदेमंद है। जानिए इसके फायदे...
मुंह की दुर्गंध से राह
फिटकरी को पानी में घोलकर गरारे करने से मुंह की बदबू दूर होती है और मुंह साफ रहता है।
पसीने की बदबू से छुटकारा
बॉडी पर हल्के गीले हाथों से फिटकरी रगड़ने से पसीने की बदबू कम होती है। यह एक प्राकृतिक डियोडरेंट की तरह काम करता है।
कटने-छिलने पर लगाएं
शेविंग के बाद कट लग जाए तो फिटकरी लगाने से खून रुकता है और इन्फेक्शन नहीं होता।
घावों को जल्दी भरने में मदद
फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घाव को जल्दी भरने और बैक्टीरिया से बचाने में सहायक हैं।
मुहांसों और झाइयों में असरदार
चेहरे पर फिटकरी का पानी लगाने से पिंपल्स, झाइयां और दाग-धब्बे कम हो सकते हैं।
दांत और मसूड़ों के लिए फायदेमंद
फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से दांत मजबूत होते हैं और मसूड़ों की सूजन व खून आना कम होता है।
टॉन्सिल्स और गले की खराश में राहत
गर्म पानी में फिटकरी डालकर गरारे करने से गले की सूजन, खराश और टॉन्सिल्स में आराम मिलता है।
More Stories