भूपेन्द्र हुड्डा ने की आंदोलनकारियों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील
उन्होंने कहा कि ये आंदोलन सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। था। किसी भी तरह की हिंसा या उकसावा सरकार को आंदोलन पर उंगली उठाने का मौका दे सकते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा, शांतिपूर्ण और अनुशासित आंदोलन नहीं देखा। अनुशासन और अंहिसा ही इस आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत है। ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ जगहों पर जो घटनाएं हुई हैं, उनसे बचा जा सकता था। किसी भी तरह की हिंसा या उकसावा सरकार को आंदोलन पर उंगली उठाने का मौका दे सकते हैं। इसलिए शांति व अनुशासन बनाए रखे और अराजक तत्वों को आंदोलन में न घुसने दे।
किसान आंदोलनकारियों से मेरी अपील है कि शांति, धैर्य और अनुशासन बनाए रखें एवं अराजक तत्वों को आंदोलन में न घुसने दें।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) January 26, 2021
अनुशासन, शांति और अहिंसा ही किसान आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत है। किसी भी तरह की हिंसा या उकसावे से सरकार को आंदोलन पर उंगली उठाने मौका मिल सकता है।
हुड्डा ने किसानों से पूर्ण एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। किसानों ने इस आंदोलन को जिस शांति, अनुशासन व एकजुटता से चलाया है, वो सराहनीय है।