Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बुलंदशहर में पांच साल की बच्ची ने रोते हुए बताई भाई की करतूत, आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर में पांच साल की बच्ची ने रोते हुए बताई भाई की करतूत, आरोपी गिरफ्तार
X

बुलंदशहर में एक युवक ने अपनी पांच साल की चचेरी बहन से हैवानियत की। खून से लथपथ बच्ची जब घर पहुंची तो रोते हुए अपने परिजनों को कलयुगी भाई की सारी करतूत बता दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है।

नरसेना थाना पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के पिता ने बताया कि वह दिल्ली में टैक्सी चलाता है। उसकी पत्नी और बच्ची अकेले रहते हैं। शनिवार की शाम पत्नी ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी के साथ गलत काम किया गया है। उनके चचेरे भाई का 16 साल का बेटा उनकी बच्ची को घर से बाहर खेलने के बहाने ले गया था। कुछ देर बाद बच्ची रोते हुए आई। बच्ची की मां ने जब उससे कारण पूछा तो उसने रोते बताया कि भाई ने मेरे साथ गलत काम किया है। बच्ची के बताने पर जब चचेरे भाई के घर गए तो आरोपी फरार मिला। संबंधित थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है, उसके गुप्तांग पर भी चोट है। नाबालिग आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

बता दें कि एक दिन पहले यूपी के कुशीनगर जिले में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। बच्ची को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हरेंद्र प्रजापित (28) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं करीब दस दिन पहले हरदोई जिले में रिश्ते में लगने वाले एक भाई ने अपनी छह साल की बहन से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 21 जनवरी को इस मामले में आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया था।

और पढ़ें
Next Story