UP की 8 सीटों में वोटिंग समाप्त, शाम 6 बजे तक अमरोहा में 62.36 और मथुरा में 47.45% मतदान, जानें अन्य सीटों का हाल

X
UP Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Parsenteg update: लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को मेरठ, मथुरा, बागपत और अमरोहा सहित UP की 8 सीटों में वोट डाले जा रहे हैं। 91 उम्मीदवारों के लिए 1.64 करोड़ मतदान करेंगे।
UP Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Parsenteg update: लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। मेरठ, मथुरा, बागपत और अमरोहा सहित यूपी की 8 सीटों में वोट डाले जा रहे हैं। आठ सीटों में 91 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। 10 महिला प्रत्याशी भी हैं। 1 करोड़ 67 लाख मतदाता मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान करेंगे। 2019 में बीजेपी ने आठ में से 7 और बसपा-सपा गठबंधन ने 1 सीट जीती थी। जानिए चुनाव से वोटिंग से जुड़े अपडेट...