शादी से लौट रही महिला से गैंगरेप: प्रतापगढ़ में पति से मारपीट कर पत्नी को जबरन जीप में लाद ले गए बदमाश

crime news
X
जैसलमेर में पुलिस की ईआरटी टीम के कमांडो के सिर में गोली आर-पार हो गई।
Gang rape in Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अपराधियों ने शादी से लौट रही महिला को अगवा कर गैंगरेप और लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने महिला के पति से मारपीट भी की है।

Gang rape in Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि राह चलती महिला को अगवा कर गैंगरेप की वारदात कर दी। आरोपियों ने उसके पति से मारपीट करते हुए पत्नी को जबरन जीप में लाद ले गए और गैंगरेप कर 15 किमी दूर फेंक दिया। पुलिस ने पूरी तलाशा, सुबह 4 बजे महिला सड़क किनारे सिसकती मिली।

कोहड़ौर थाना क्षेत्र में रहने वाले दंपति कंधई क्षेत्र में रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। बुधवार रात एक बजे घर लौट रहे थे। तभी साल्हीपुर से कटारी मार्ग पर कार सवार आए बदमाशों ने दंपति को रोक लिया।

आरोपी महिला के पति से से मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दे रहे थे, जिससे वह दशहत में आ गया और डर के मारे चिल्लाते हुए दौड़ लगा दी। तभी कार सवार बदमाश उसकी पत्नी को जबरन में कार में उठा ले गए। रास्ते में गैंगरेप कर महिला के गहने लूट लिए।

खबर अपडेट हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story