Mercedes Benz ने पेश किया G Wagon के Electric वर्जन, जानिए कीमत और खूबियां

25 Apr 2024

Mercedes Benz ने G Wagon के Electric वर्जन को ग्‍लोबली पेश कर दिया है

कंपनी ने इसको G580 इलेक्ट्रिक वर्जन के तौर पर लॉन्च करने वाली है और ये आईसीई वर्जन से ज्‍यादा बेहतर हो सकती है

मर्सिडीज ने इस Electric G580 को लैडर फ्रेम पर बनाया गया है

कंपनी ने इसमें ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, EQ तकनीक, जी-टर्न, जी-स्‍टेयरिंग जैसे कई दमदार फीचर्स के साथ जोड़ा गया है

अगर बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें 115kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है

इस कार को एक बार फुल चार्ज में 475 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है

ये कार सिर्फ 4.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है

इस कार की उम्मीद करीब 1.50 करोड़ के आस पास हो सकती है और इसको भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है