मारुति वैगनआर पर मिल रही है 1.05 लाख रूपये तक की बंपर छूट, जानिए पूरी डिटेल्स

मारुति सुजुकी की सबसे हिट हैचबैक WagonR पर इस महीने कंपनी दे रही है , जिसमे 1.05 लाख रूपये तक का शानदार डिस्काउंट मिल  रहा है
यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए खास है जो इस समय अपने पुराने वाहन को अपग्रेड करना चाहते हैं या पहली कार के रूप में एक फ्यूल एफिशिएंट विकल्प खोज रहे है
मारुति की वैगनआर एक ऐसी कार है जिसे शहर से लेकर गांव तक हर जगह पसंद किया जाता है। इस महीने, कंपनी ने इसकी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक डील्स पेश की हैं
Wagon R में कैश डिस्काउंट45,000 रूपये , एक्सचेंज बोनस 15,000रूपये ,अपग्रेड बोनस 40,000 रूपये  और कुल अधिकतम लाभ 1,05,000रूपये तक मिलता है
इसमें ग्राहक एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस में से केवल एक विकल्प ही चुन सकते हैं
Maruti Wagon R इस बार सबसे ज्यादा छूट पेट्रोल-AMT वैरिएंट पर दे रही है
मारुति वैगनआर 6 एयरबैग वाली वैगनआर AMT, पेट्रोल-मैनुअल और CNG वैरिएंट्स पर 40,000 रूपये  तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वैगनआर सिर्फ कीमत और माइलेज में ही नहीं, बल्कि फीचर्स के मामले में भी दमदार है। इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो इसे और भी ज्यादा स्मार्ट और सेफ बनाते हैं।
माइलेज की बात करें तो वैगनआर अपने सेगमेंट में सर्वाधिक फ्यूल एफिशिएंट कार में से एक है
More Stories