भारत में लॉन्च हुआ Mercedes-AMG G 63 Collector’s Edition, सिर्फ 30 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध
मर्सिडीज ने हाल ही में अपनी लिमिटेड Mercedes-AMG G 63 Collector’s Edition को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में पेश किया है
भारत में लॉन्च हुई AMG G 63 SUV का कलेक्टर एडिशन केवल 30 यूनिट्स तक सीमित है, जिससे यह एक एक्सक्लूसिव और लिमिटेड मॉडल बन जाता है।
भारत में इस कार की कीमत 4.30 करोड़ एक्स-शोरूम है और इस SUV के केबिन में लिखा होगा मालिक का नाम
मर्सिडीज ने पहली बार भारतीय ग्राहकों के लिए इस तरह का अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है
Mercedes-AMG G 63 Collector’s Edition को खासतौर पर भारत की संस्कृति, मौसम की परिस्थितियों और स्थानीय ग्राहकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
इस कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है जो 9-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक के साथ आता है
इसकी स्पीड की बात करें तो ये सिर्फ 4.4 सेकंड में 100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ सकती है