जल्द ही धमाल मचाएंगे 100KM रेंज वाले ये 3 धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें

जून-जुलाई 2025 में तीन बड़ी कम्पनियां अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च करने जा रहे हैं
ये स्कूटर न सिर्फ अफॉर्डेबल होंगे, बल्कि इनकी रेंज करीब 100 किमी तक की होगी
सबसे पहले बात करें सुजुकी इंडिया की तो ये अपने पहले पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर E-Access को जल्द ही लॉन्च करने वाली है
इसमें 3.07 kWh की बैटरी लगी है जो सिंगल चार्ज में लगभग 95 किमी की रेंज दे सकती है
इसके बाद नाम आता है हीरो विडा VX2 का जो हीरो इसको 1 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है
हीरो इस स्कूटर में Vida V2 जैसा बैटरी पैक दिया जायेगा जो एक बार फुल चार्ज होने पर 85-90 किमी की रेंज मिल सकती है
इसके बाद नाम आता है बजाज का नया ई-स्कूटर इसको कंपनी चेतक 3503 से नीचे की रेंज में लॉन्च करेगी
रिपोर्ट्स के अनुसार इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 90-100 किमी तक की रेंज दे सकता है
More Stories