हरियाणा में जेजेपी का बड़ा ऐलान: बृज शर्मा को नियुक्त किया प्रदेशाध्यक्ष, करनाल से लड़ चुके विधानसभा चुनाव  

JJP Big Announcement
X
हरियाणा में जेजेपी का बड़ा ऐलान।
JJP Big Announcement: जेजेपी ने हरियाणा में अपना  नया प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा को बनाया है। इस बात की घोषणा उन्होंने नोटिफिकेशन जारी करते हुए किया है।

JJP Big Announcement: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) ने बृज शर्मा को नया राज्य अध्यक्ष बनाया है। इसके लिए जेजेपी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिस में लिखा गया है कि जेजेपी द्वारा बृज शर्मा पुत्र त्रिलोक चंद शर्मा निवासी मकान नंबर 641 सेक्टर- 8 करनाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।

बता दें कि बृज शर्मा जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। साल 2019 में उन्होंने करनाल के असंध से विधानसभा चुनाव लड़े थे। असंध राज्य के महत्वपूर्ण विधानसभा सीट में शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story