Kulgam encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना का जवान घायल

Jammu Kashmir Kulgam encounter Terrorist killed
X

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया। ऑपरेशन अभी जारी है।

Kulgam encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुडर जंगल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार (8 सितंबर) को मुठभेड़ जारी है। इस अबतक एक आतंकी को मार गिराया गया है, जबकि भारतीय सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) घायल हो गया है। सेना ने घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

एक आतंकी ढेर

सूत्रों के अनुसार, इलाके में दो आतंकी छिपे हुए थे। सुरक्षा बलों ने जब उन्हें चुनौती दी तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जिसका शव सेब के बगीचे में मिला है। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है।

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि इस संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG, भारतीय सेना और CRPF शामिल हैं। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है और सुरक्षाबल सतर्कता के साथ ऑपरेशन को आगे बढ़ा रहे हैं।

पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

इसी बीच, जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर बीती रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के सरगोधा (पंजाब प्रांत) निवासी सिराज खान के रूप में हुई है।

बीएसएफ जवानों ने रविवार रात करीब 9:20 बजे ऑक्ट्रॉई पोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और चेतावनी दी। घुसपैठिए ने न मानने पर बीएसएफ ने फायरिंग की और उसे पकड़ लिया। उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है। पूछताछ जारी है ताकि उसके भारत आने के मकसद का पता लगाया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story