रेप केस में पादरी को सजा: मोहाली कोर्ट ने सुनाया फैसला, बजिंदर सिंह को काटनी होगी उम्र कैद

Pastor Bajinder gets life imprisonment in rape case
X
पादरी बजिंदर को रेप केस में उम्रकैद।
पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी है। साल 2018 में एक महिला ने विदेश ले जाने व रेप करने के आरोप में केस दर्ज कराया था।

Pastor Bajinder Singh Gets Life Imprisonment: जिला एवं सत्र न्यायालय की अदालत ने रेप मामले में दोषी बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा सुना दी है। कोर्ट के इस फैसले पर पीड़िता ने संतुष्टि जताई है। पीड़ित ने जज साहब और वकील का धन्यवाद करते हुए कहा है कि कोर्ट ने मुझे इंसाफ दिलाया है। उधर, सजा घोषित होने के बाद ही दोषी को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि यह मामला करीब सात पहले का था, लेकिन बजिंदर सिंह बीते दिनों से सुर्खियों में है। पादरी अपनी सभाओं में रोग मुक्त करने का और चमत्कार करने का दावा भी करते थे। कई बार उनकी सभाओं में सेलिब्रिटी भी देखने को मिलते थे।

रेप केस में कोर्ट ने सुनाई सजा

मोहाली कोर्ट ने पादरी को तीन दिन पहले दोषी घोषित कर सजा सुनाने के लिए एक अप्रैल की तिथि तय की थी। आज कोर्ट ने फैसला सुनाते ही दोषी बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा सुना दी। कोर्ट के इस फैसले पर पीड़ित पक्ष कहा है कि यह लंबी लड़ाई थी, लेकिन आज न्याय मिल गया। नीचे देखिये पीड़िता ने क्या कहा...

2018 का है मामला

इस पूरे मामले की कहानी 2018 से शुरू हुई थी। जीरकपुर के पुलिस थाने में एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। महिला ने बताया कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश ले जाने का वादा था। इस वादे के बहकावे में आकर पादरी ने उसे मोहाली के सेक्टर-63 स्थित अपने आवास पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया और उसकी वीडियो भी बना ली। वीडियो से युवती को ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही उस महिला को धमकी दी थी कि अगर मेरी मांगे नहीं मानेगी तो वह मेरी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा।

पादरी के खिलाफ 28 फरवरी को एक और नया मामला सामने आया है। इस मामले में एक 22 वर्षीय महिला ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय का एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। जांच के बाद लगे आरोपों को पादरी ने निराधार बताकर खारिज कर दिया था।

ईसाई धर्म गुरु के खिलाफ 25 मार्च को महिला को पीटने का वीडियो वायरल पीटने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया था। महिला को पीटने का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में वह एक महिला के साथ मारपीट कर रहा था। इस वीडियो में पादरी महिला के ऊपर किताब फेंकता है और फिर उसे बेरहमी से पीटता है।

ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: दिल्ली में 500 रुपए के लिए नाबालिग की हत्या, दो नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story