Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPDATED : कमेंट्स पास करने से नाराज था CRPF जवान, इसलिए बरसा दी साथियों पर गोलियां, देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ के सुकमा में तैनात सीआरपीएफ जवान के द्वारा अपने ही साथियों पर गोलियां चलाने की घटना के बाद मौके पर कलेक्टर, आईजी और एसपी आदि आला अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने कहा है कि प्रारंभिक रूप से बात सामने आई है कि जवान साथियों के कमेंट्स पास करने से नाराज था। इसलिए उसने गोलियां चलाईं। पढ़िए पूरी खबर-

UPDATED : कमेंट्स पास करने से नाराज था CRPF जवान, इसलिए बरसा दी साथियों पर गोलियां, देखिए वीडियो
X

सुकमा। सीआरपीएफ कैंप में जवान द्वारा साथियों पर गोलियां चलाने के मामले में आईजी पी सुंदराज ने स्पष्ट किया है कि प्रारंभिक रूप से पता चला कि आरोपी जवान अपने साथियों द्वारा कमेंट्स पास करने से नाराज था। इसे लेकर वह पिछले तीन चार दिनों से परेशान भी था। इसीलिए उसने साथियों पर गोलियां चला दीं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में तैनात सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। घटना रात करीब एक बजे सुकमा जिले के मरइगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप की है। फायरिंग करने वाले जवान का नाम रितेश रंजन बताया जा रहा है, वो रात में ड्यूटी पर तैनात था। घटना में घायल हुए 5 जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में घायल जवानों के नाम धनंजय कुमार सिंह, राजीव मंडल, धर्मात्मा कुमार और मलय रंजन महाराणा है। राजीव मंडल के अलावा अन्य सभी पीड़ित एवं हमलावर जवान बिहार मूल के निवासी थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम बघेल ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। बघेल ने घटना में मृतक जवानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। जवान द्वारा साथियों पर गोली चलाने की यह पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। देखिए वीडियो-

और पढ़ें
Next Story