फिर मंच छोड़कर निकले विधायक : किसान न्याय योजना के कार्यक्रम में नहीं मिली कुर्सी तो उखड़े विधायक, कहा-जिला प्रशासन बार-बार करता है मेरा अपमान
राजीव गांधी किसान न्याय योजना कार्यक्रम में कुर्सी नहीं मिलने से विधायक शैलेश पांडेय नाराज हो गए। इतना ही नहीं वे कार्यक्रम मंच को छोड़कर बाहर निकल गए। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर उनका अपमान करने का भी आरोप लगाया है। पढ़िए कहा का है मामला...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना कार्यक्रम में कुर्सी नहीं मिलने से विधायक शैलेश पांडेय नाराज हो गए। इतना ही नहीं वे कार्यक्रम मंच को छोड़कर बाहर निकल गए। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर उनका अपमान करने का भी आरोप लगाया है। दरअसल बिलासपुर जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें विधायक शैलेश पांडेय को बुलाया गया था, लेकिन यहां उन्हें कार्ड और मंच पर सम्मानजनक स्थान नहीं मिलने से विधायक नाराज हो गए। उन्होंने अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर और संसदीय सचिव रश्मि सिंह से नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यक्रम छोड़कर बाहर चले गए।
बाहर आने के बाद विधायक पांडेय ने कहा कि बार-बार मुझे कार्यक्रम में बुलाकर जिला प्रशासन के अधिकारी अपमान करते हैं। शनिवार को भी मुझे कार्यक्रम में बुलाया गया, कार्ड में सम्मानजनक स्थान नहीं मिला, मंच में कुर्सी नहीं लगी थीं और मैं कार्यक्रम में अपमानित महसूस कर रहा था। इसलिए मैं अपने आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए कार्यक्रम से दूरियां बना लिया। अब तो आलम यह हो गया है कि जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का आदत हो गया है मेरा अपमान करने की और मेरी भी आदत हो गई है अपमान सहने की।