बड़ी खबर : CGPSC ने निरस्त किया इंटरव्यू, अब अगली सूचना का इंतजार
अलग-अलग विभाग के कुल 125 पदों पर भर्ती के लिए होना था साक्षात्कार। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 18 Jun 2020 8:50 AM GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार निरस्त किया है, जो अगले हफ्ते होने वाले थे। सहायक प्राध्यापक (मनोविज्ञान), जिला क्रीड़ा आधिकारी, ग्रंथपाल आदि के पदों पर नियुक्ति के लिए अगले हफ्ते इंटरव्यू होना था, लेकिन भरोसेमंद सूत्रों ने बताया है कि यह इंटरव्यू निरस्त कर दिया गया है। अब अगली सूचना तक यह बता पाना संभव नहीं है कि इंटरव्यू कब होंगे। अलग-अलग विभाग के कुल 125 पदों पर भर्ती के साक्षात्कार होना था।
Next Story