सहायक आरक्षक की तीर और टंगिये से हत्या, मेडिकल लीव पर घर आये सिपाही को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट
50 से ज्यादा की संख्या में नक्सली ने घर पहुंच कर दिया वारदात को अंजाम। पढ़िए पूरी खबर-

बीजापुर। नक्सलियों द्वारा सहायक आरक्षक की तीर और टंगिये से वार कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मेडिकल छुट्टी पर घर आये हुए जवान को मौत के घाट उतार दिया है। सहायक आरक्षक की दर्दनाक मौत के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। एएसपी ज़ियारत बेग ने इसकी पुष्टि की है।
यह घटना जांगला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात करीब 10 बजे की है। माटवाड़ा निवासी सोमारू पोयाम फरसेगढ़ में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ था। मेडिकल लीव पर सोमारू घर आया हुआ था। इसकी सूचना नक्सलियों तक पहुंच गई। रात को ही 50 से ज्यादा की संख्या में नक्सली उसके घर आ धमके। नक्सलियों ने सहायक आरक्षक के शरीर पर 6 तीर और टंगिये से तबाड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए सोमारू के पिता को भी एक तीर लगा है और मां भी घायल हो गई है।