Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिजली का करंट लगने से युवती झुलसी, अस्पताल में हुई मौत

हिमाचल के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल में टेबल फैन चालू करते समय करंट लगने से झुलसी युवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उपमंडल की ग्राम पंचायत बायला के हराबाग गांव में टेबल फैन से करंट लगने के कारण 15 वर्षीय युवती बुरी तरह से झुलस गई।

बिजली का करंट लगने से युवती झुलसी, मौत
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल में टेबल फैन चालू करते समय करंट लगने से झुलसी युवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उपमंडल की ग्राम पंचायत बायला के हराबाग गांव में टेबल फैन से करंट लगने के कारण 15 वर्षीय युवती बुरी तरह से झुलस गई।

इस घटना के बाद परिजन तुरंत युवती को उपचार के लिए सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवकी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार नेहा (15) पुत्री पुन्नू राम निवासी हराबाग तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने गर्मी से बचने के लिए घर के मेज पर रखे टेबल फैन का जैसे ही स्वीच ऑन किया उसे जोर से कंरट लगा और वह बुरी तरह से झुलस गई। युवती के चिखने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने उसे झुलसे हुए गंभीर अवस्था में पाया।

जिसके बाद उसे उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कमलकांत ने बताया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया पुलिस घटना की जांच कर रही है।


और पढ़ें
Next Story