Logo
election banner
PM Modi Kanpur Road Show update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कानुपर में रोड-शो कर रहे हैं। चकेरी एयरपोर्ट में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। PM का रोड-शो जीटी रोड स्थित कीर्तनगढ़ गुरुद्वारे से विशेष सुरक्षा के बीच शुरू हुआ।

PM Modi Kanpur Road Show update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कानुपर पहुंचे। यहां जीटी रोड स्थित कीर्तनगढ़ गुरुद्वारे में मत्था टेककर रोड-शो शुरू किया। करीब एक किमी लंबे रोड-शो में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। पीएम मोदी शनिवार शाम 5.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने उनका यहां आत्मीय स्वागत किया।

वीडियो देखें... 

  • प्रधानमंत्री मोदी चकेरी एयरपोर्ट से रामादेवी होते हुए सीओडी पुल, झकरकटी बस अड्डा, अफीम कोठी चौराहा के आगे जरीब चौकी और फिर जीटी रोड गुमटी के कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा पहुंचे। यहां गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद रोड शो शुरू किया। 
    PM Modi Kanpur Road Show
    कानपुर में प्रधाामंत्री के रोड शो के दौरान उमड़ी समर्थकों की भीड़।
  • चकेरी एयरपोर्ट से हरजेंद्र नगर होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामादेवी की ओर रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ सभी विधायक और भाजपा नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने गाड़ी से लोगों का अभिवादन किया। मुस्लिम महिलाएं भी उनका स्वागत करने पहुंची।
  •  

     

    PM Modi Kanpur Road Show

    प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान मोदी का परिवार वाले पोस्टर लेकर पहुंचे लोग।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीर्तनगढ़ गुरुद्वारे के बाद गुमटी गुरुद्वारे पहुंचे। यहां भी माथा टेका। इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ,  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहे। गुमटी गुरुद्वारा से कालपी रोड तक सड़क को आकर्षक लाइटिंग और भगवा झंडों से सजाया गया था। 

सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाए 25 ब्लॉक 
प्रधानमंत्री की रोड शो के दौरान थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने 25 अफसरों को अलग-अलग ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी है। एयरफोर्स से लेकर पूरे रोड-शो रूट को 25 खंडों में बांटा गया है। सुरक्षा के लिए हर ब्लॉक में अलग अफसर तैनात किए गए हैं। 

PM Modi Kanpur Road Show
कानपुर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी के काफिले के आगे चलती महिलाएं।
5379487