Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राज्यसभा चुनाव में इस उम्मीदवार को वोट देंगे इनेलो विधायक अभय चौटाला, बोले - उतारूंगा अहसान

नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी अभय चौटाला ने हमला बोला और कहा कि मुझसे स्टैंड साफ करने की बात करने वाले अपने बेटे के चुनाव में मुझसे वोट मांग रहे थे।

राज्यसभा चुनाव में इस उम्मीदवार को वोट देंगे इनेलो विधायक अभय चौटाला, बोले - उतारूंगा अहसान
X

इनेलो नेता एवं विधायक अभय सिंह चौटाला

चंडीगढ़। आखिरकार इनेलो विधायक और वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने राज्यसभा सीट के चुनाव में उनका खुद का वोट निर्दलीय विधायक कार्तिकेय शर्मा को जाएगा। इनेलो विधायक अभय चौटाला ने साफ कर दिया है कि वे भाजपा-जजपा के साथ में नहीं जा रहे बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय को इसलिए वोट देंगे क्योंकि उनके भाई मनु शर्मा ने हमारे पिता चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अपने पिता की तरह से सेवा की है। मैं उस परिवार का अहसान उतारने के लिए कार्तिकेय शर्मा को वोट करुंगा, क्योंकि मनु शर्मा भाई के साथ में वोट मांगने आए थे।

इनेलो नेता और विधायक अभय चौटाला ने गुरुवार को देर शाम सेक्टर 9 आवास संख्या 80 नंबर पर पत्रकार सम्मेलन बुलाकर यह घोषणा की है। अभय चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला व कहा कि इस पार्टी व नेताओं ने देश में भ्रष्टाचार मचाया व लूटा इस पार्टी को वे कभी समर्थन नहीं कर सकते। चौटाला ने कहा कि एलनाबाद उपचुनाव के दौरान भाजपा नेताओं और जजपा की ओर से उनका विरोध किया गया था, साथ ही उनको हराने का पूरा षडयंत्र रचा गया लेकिन जनता ने मुझे दोबारा मौका दे दिया इसीलिए इन पार्टियों से कोई लेना देना नहीं है। अभय चौटाला ने नाम लेकर कहा कि जिस वक्त जेल में बैठकर अजय चौटाला अपना रास्ता अलग बना रहे थे, उस वक्त, मनु शर्मा ने अपने पिता की तरह से मेरे पिता पूर्व सीएम ओपी चौटाला की सेवा की थी। उस सेवा का अहसान उतारने के लिए वोट करुंगा, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हार जीत से मतलब नहीं है, बल्कि वे अपना वोट कार्तिकेय को ही देंगे।

नेता विपक्ष हुड्डा पर बोला जमकर हमला

नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी अभय चौटाला ने हमला बोला और कहा कि मुझसे स्टैंड साफ करने की बात करने वाले अपने बेटे के चुनाव में मुझसे वोट मांग रहे थे। हुड्डा पर उन्होंने अवसरवादी बताया साथ ही कहा कि उनसे कांग्रेस के खुद के विधायक ही बेहद नाराज चल रहे हैं। कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है, इसीलिए चौधरी देवीलाल ने भी इस पार्टी को छोड़ दिया था। इस कांग्रेस पार्टी व इसके नेताओं ने साजिश कर चौटाला साहब को सजा करा दी।

और पढ़ें
Next Story