ड्रेन किनारे झाड़ियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला व्यक्ति का शव, लोगों में फैली सनसनी

झाड़ियों के बीच पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका अज्ञात व्यक्ति।
हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव धनौरी के निकट बरटा रोड पर ड्रेन की झाडियों में फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से हडकंप मच गया। शव लगभग एक पखवाडा पुराना है और चेहरा भी विकृत हो चुका है। मृतक के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त संभव हो सके। शव की गली सडी दशा को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। गढी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धनौरी के बरटा रोड ड्रेन की झाडियों में बुधवार को ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को फांसी के फंदे पर लटका देखा। लम्बे समय तक शव के लटका होने के कारण दूर तक बदबू भी आ रही थी। शव मिलने की सूचना पाकर गढी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक की उम्र 35 वर्ष है, मृतक ने नीले रंग की शर्ट तथा काफी रंग का लोअर पहना हुआ है। मृतक के हाथ पर ओम खुदा हुआ है। शव की दशा से साफ जाहिर हो रहा था कि शव लगभग एक पखवाडा से लटका हुआ है। जिसके चलते चेहरा भी विकृत हो गया है। मृतक के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त संभव हो सके। व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की या हत्या कर शव को लटकाया गया, इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढी थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि शव ड्रेन के किनारे पर झाडियों में पेड से लटका हुआ था। लगभग एक पखवाडा पुराना शव दिखाई दे रहा है। शव के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पोस्टमार्टम के लिए शव को पीजीआई रोहतक ले जाया गया है।