Delhi: तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगा की खुदकुशी, लूट के मामले में था दोषी
दिल्ली (Delhi) के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में एक कैदी (Prisoner) ने सोमवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। वह 2016 में मालवीय नगर (Malviya Nagar) इलाके में हुई लूट के एक मामले में बंद था।

तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगा की खुदकुशी।
दिल्ली (Delhi) के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में एक कैदी (Prisoner) ने सोमवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। मृतक का नाम संजय कैम्प दक्षिणपुरी (Sanjay Camp Dakshinpuri) निवासी जावेद (26) बताया गया है। वह 2016 में मालवीय नगर (Malviya Nagar) इलाके में हुई लूट के एक मामले में बंद था। इस केस में सोमवार को उसे साकेत कोर्ट में पेश किया गया था। आरोपी को मामले में दोषी करार दिया गया था। आशंका है कि कोर्ट के फैसले से परेशान होकर यह कदम उठाया। आरोपी की बॉडी टॉयलेट में लटकी हुई मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भिजवाया गया है।
An inmate allegedly died by suicide by hanging himself at Tihar Jail in Delhi. Details awaited.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात बजे हरि नगर थाने को इस घटना की सूचना मिली थी। बताया गया सेंट्रल जेल नंबर नौ, तिहाड़ में एक कैदी ने फांसी लगा ली है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस घटना का पता चलने पर तिहाड़ जेल के डॉक्टरों ने मौके पर पहुंच जांच की, जिसके बाद कैदी को मृत घोषित किया गया। घटनास्थल पर क्राइम टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी है। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर पाया गया कि जावेद ने टॉयलेट की नल के सहारे फांसी लगाई थी।
यह भी पढ़ें:- Delhi: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, कबूतरबाजी में शामिल गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 4 अरेस्ट

Naveen Prajapati
नवीन प्रजापति, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 8 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में इंडिया न्यूज (हरियाणा) से की। इसके बाद दिल्ली में कई न्यूज वेबसाइट के लिए 4 साल तक कार्य किया। साल 2021 में बतौर कंटेंट राइटर हरिभूमि के Janta Tv में कार्य किया। फिर साल 2022 में पीआर एजेंसी में बतौर कंटेंट राइटर सेवा दी। अब दिसंबर 2022 से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। खेल-कूद, लिखना और पढ़ना पसंद है। राजनीति में खास दिलचस्पी है। देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए नवीन को फॉलो करें…