Logo
election banner
Make railway ticket through ATVM and UTS mobile app: जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यात्री अब खुद अपना टिकट बना (बुक) सकते हैं। अप्रैल में 72396 टिकट खुद बुक कर 4.91 लाख यात्रियों ने सफर किया है।

Make railway ticket through ATVM and UTS mobile app: जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए अब यात्रियों को कतार में नहीं लगना होगा। यात्री खुद अपना जनरल टिकट बना (बुक) सकते हैं। एटीवीएम मशीन और यूटीएस मोबाइल ऐप से जरिए टिकट प्राप्त किया जा सकता है।अप्रैल में यूटीएस ऐप से 72 हजार 396 टिकटों से 4 लाख 91 हजार 735 यात्रियों ने सफर किया है। इस सुविधा से रेलवे को 82 लाख 76 हजार 485 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। मोबाइल ऐप से आप कैसे टिकट प्राप्त कर सकते हैं? इसको लेकर भोपाल सहित एमपी के सभी रेलवे मंडलों में यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।  

जानें कहां, कितने यात्रियों ने टिकट बुक कर किया सफर 

  • भोपाल मंडल:  यूटीएस मोबाइल ऐप से 21,295 बुक टिकट से 1 लाख 39 हजार 227 यात्रियों ने यात्रा की। रेलवे को 26 लाख 03 हजार 05 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
  • जबलपुर मंडल: यूटीएस ऐप से कुल 21,853 टिकट बुक कर 2 लाख 48 हजार 860 यात्रियों ने यात्रा की। रेलवे को 29 लाख 73 हज़ार 180 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। 
  • कोटा मंडल: यूटीएस ऐप से 29,248 टिकट बुक कर 01 लाख 03 हजार 648 यात्रियों ने यात्रा की। रेलवे को 27 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।   
UTS App Awareness
UTS App Awareness

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर को मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। इसके बाद यूजर के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इससे यूटीएस पर लॉगइन करके टिकट बुक कर सकते हैं। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का प्रयोग कर कुछ ही क्षणों में बिना कतार में खड़े हुए यात्री अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं।

ऐसे करें मोबाइल ऐप का उपयोग 

  • सबसे पहले ऐप को टिकट बुक करने लॉगिन करें। 
  • लॉगिन आईडी मोबाइल नंबर में रजिस्टर करें।
  • मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
  • टिकट बुक करने के लिए आर-वालेट का उपयोग करें।
  • आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई या यूटीएस. काउंटर द्वारा न्यूनतम 100 और अधिकतम 9500 तक रुपए 100 के गुणांक में रिचार्ज करें।
  • आर-वालेट को रिचार्ज करने पर रेलवे 3% बोनस देता है। 

मोबाइल ऐप के आपको ये लाभ होगा 

  • आपका मोबाइल ही आपका टिकट है।
  • मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।
  • त्वरित टिकिट बुक करें।
  • लंबी कतार से बचें और समय की बचत करें।
  • पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप द्वारा तनाव रहित टिकट बुक करें।

मोबाइल ऐप पर ये सुविधाएं 

  • अनारक्षित टिकट की बुकिंग।
  • सीजन टिकट जारी और नवीनीकरण करें।
  • पेपर टिकट और पेपरलेस टिकट दोनों प्रकार के टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • आर-वालेट की शेष रकम चेक करें।
  • आर-वालेट सरेंडर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त करें।
  • आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।
  • बुक किए टिकटों का विवरण चेक करें। 
5379487