Logo
election banner
Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर की कीमत 20 अक्टूबर, 2023 के अपने 52वीक के हाई लेवल 998.30 रुपए से 68 प्रतिशत लुढ़क चुकी है। पिछले तीन दिन से शेयर लोअर सर्किट पर है। 

Paytm Share Price: भारतीय स्टॉक मार्केट में पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में गिरावट जारी है। इसमें बुधवार को फिर लोअर सर्किट लगा। पिछले तीन दिन में शेयर का भाव 14% टूट चुका है, जो 8 मई को यह 317.45 पर आकर बंद हुआ। यह पेटीएम स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल है। बता दें कि पेटीएम के शेयर की कीमत 20 अक्टूबर, 2023 को 52वीक के हाई लेवल 998.30 रुपए से 68 प्रतिशत लुढ़क चुकी है।

पेटीएम के स्टॉक में आज बीएसई (BSE) पर 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया, जिससे शेयर 318.35 रुपए के पिछले निचले स्तर से नीचे लुढ़क गया। कंपनी के प्रेसिडेंट और COO भावेश गुप्ता के इस्तीफे के बाद पेटीएम का शेयर लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट में बंद हुआ।

पेटीएम से तीन बड़े अधिकारियों का इस्तीफा
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को इसी जनवरी में रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। पिछले कुछ महीने के दौरान गुप्ता कंपनी से निकलने वाले तीसरे वरिष्ठ अधिकारी है। गुप्ता का इस्तीफा ऐसे समय आया है, जब कंपनी अपने वार्षिक और चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है।

पिछले तीन दिन में 14% टूटा पेटीएम का शेयर
पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयर की कीमत 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20 अक्टूबर, 2023 के 52वीक के हाईलेवल 998.30 रुपये से 68 प्रतिशत गिर चुकी है। पेटीएम का शेयर (Paytm Share) अपने आईपीओ लिस्टिंग के दिन यानी 18 नवंबर, 2021 को 1,961.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था। पेटीएम ने 2,150 रुपये के प्राइस बैंड पर शेयर जारी करके आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे।

अब तक संयुक्त रूप से 73 लाख इक्विटी शेयर काउंटर पर बदल चुके हैं और एनएसई और बीएसई पर लगभग 27 लाख शेयरों के बिक्री आदेश पेंडिंग पड़े हुए हैं। पेटीएम के बोर्ड ने शनिवार, 4 मई, 2024 को हुई बैठक के दौरान गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और यह 31 मई से प्रभावी होगा।

5379487