Cognizant hiring: अमेरिकी IT कंपनी भारत में 20 हजार फ्रेशर्स को देगी नौकरी, 3 बातों पर है जोर

cognizant freshers hiring
X
cognizant freshers hiring
Cognizant hiring: अमेरिकी आईटी कंपनी Cognizant 2025 में 20,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेगा, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है। कंपनी AI स्किल्स और मैनेज्ड सर्विसेज के लिए वर्कफोर्स तैयार कर रही।

Cognizant hiring: अमेरिका की IT कंपनी Cognizant ने 2025 में भारत समेत ग्लोबल लेवल पर 20000 फ्रेशर्स को हायर करने का ऐलान किया है। कंपनी का लक्ष्य अपनी टैलेंट पिरामिड को मज़बूत करना है, खासकर मैनेज्ड सर्विस और AI आधारित सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बढ़ते प्रोजेक्ट्स को देखते हुए।

कंपनी के CEO रवि कुमार एस ने जानकारी दी कि यह फ्रेशर्स हायरिंग पिछले साल के मुकाबले दोगुनी होगी। उन्होंने बताया कि इस कदम से न केवल प्रतिभा की नींव को मजबूत किया जाएगा, बल्कि AI और नई तकनीकों के लिए जरूरी स्किल्स को भी विकसित किया जाएगा।

AI युग के लिए तैयार कर रहे हैं वर्कफोर्स
रवि कुमार ने कहा, 'हम टैलेंट को एम्प्लीफाई कर रहे हैं। हम अपनी वर्कफोर्स को बड़े स्तर पर अपस्किल कर रहे, ताकि AI की मांग को तेजी से पूरा कर सकें। साथ ही हम नए टैलेंट पूल को तलाश रहे हैं जो AI से जुड़ी नई संभावनाओं को समझ सके।'

Cognizant ने बताया कि कंपनी में 14 हजार पूर्व कर्मचारी दोबारा शामिल हो चुके हैं, जबकि 10,000 और लोग फिर से जुड़ने की प्रक्रिया में हैं। कंपनी इस साल तीन प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस कर रही है। पहला फ्रेशर्स की बड़े पैमाने पर भर्ती, दूसरा AI के ज़रिए प्रोडक्टिविटी बढ़ाना और इसके अलावा मानव संसाधनों की लागत को बेहतर ढंग से प्रबंधित करना।

रवि कुमार ने बताया कि पिछले दो सालों में मैनेज्ड सर्विस प्रोजेक्ट्स की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में फ्रेशर्स की भर्ती से न केवल वर्कफोर्स तैयार होगी, बल्कि ऑपरेशनल लागत में भी संतुलन आएगा।

तिमाही प्रदर्शन में भी उछाल
कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 5.1 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो साल-दर-साल 7.45% की वृद्धि दिखाता है। हालांकि, कंपनी की ओवरऑल हेडकाउंट पिछली तिमाही की तुलना में लगभग स्थिर रही और यह 3,36,300 पर बनी हुई है।

कंपनी का हेडक्वार्टर अमेरिका के न्यू जर्सी में स्थित है, लेकिन उसका बड़ा एम्प्लॉयी बेस भारत में है। Cognizant की यह रणनीति भारत में टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स के लिए बड़ा मौका लेकर आई है।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story