Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Big News : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को बोले गांधी- 'सफाई नहीं, माफी मांगिए'

गांधी ने भाजपा के तेज-तर्रार नेता, विधायक, पूर्व मंत्री के अलावा तमाम पदों पर रहे अजय चंद्राकर के बयान को छत्तीसगढ़ के सम्मान के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह के अपमान का दोषी भी ठहराया है। पढ़िए पूरी खबर -

Big News : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को बोले गांधी- सफाई नहीं, माफी मांगिए
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह को लेकर की गई बीजेपी के विधायक अजय चंद्राकर की टिप्पणी पर तीखी नाराजगी जताते हुए अजय चंद्राकर से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीस गांधी के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति आगे शब्दश: पेश है- 'छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह को लेकर की गई अभद्र तुलना पर अजय चंद्राकर ने सफाई देने के बजाए ये साफ करना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह के बदलाव के पीछे उनकी मंशा क्या थी ?'

'अजय चंद्राकर ने अपनी सुझाव रूपी मांग के जरिये अपमानजनक तुलना कर छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित करने का कुत्सित प्रयास किया है, अब बचाव में उनकी ओर से दी गई सफाई बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है।'

'इदरीस गांधी ने अजय चंद्राकर के इस प्रयास को छत्तीसगढ़ के सम्मान के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह के अपमान का दोषी भी ठहराया है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में सरकार संज्ञान लेकर अजय चंद्राकर पर कानूनी कार्रवाई करें। गांधी का कहना है कि अजय चंद्राकर की कोई सफाई स्वीकार नहीं है। इसलिए अजय चंद्राकर को जनता से अपने इस विवादित बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। चंद्राकर की सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी से छत्तीसगढ़ की मानहानि हुई है। इस लिए जनता से माफी मांगने पर ही अजय चंद्राकर के पाप धुल पाएंगे।'

'इदरीस गांधी का कहना है कि अजय चंद्राकर द्वारा सार्वजनिक माफी नहीं मांगने पर इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस का रिसर्च सेल बीजेपी विधायक को मान हानि का एक लीगल नोटिस भेजेगा।'





और पढ़ें
Next Story