Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एटा: दरगाह में निकली हनुमान और शनिदेव की मूर्ती, मजार पर पहले मंदिर होने का दावा

दरअसल एटा में जलेसर कस्बा के बड़े मियां की दरगाह के पास खुदाई के दौरान शनिदेव और हनुमान जी की मूर्ति निकलने से सयुंक्त रूप से जमा हुई भीड़ पूजा अर्चना करने में जुटी हुई है।

एटा: दरगाह में निकली हनुमान और शनिदेव की मूर्ती, मजार पर पहले मंदिर होने का दावा
X

यूपी (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) में एक दरगाह के पास से खुदाई में हनुमान और शनिदेव की मूर्ति निकली है। इसके बाद तो उस जगह पर पूजा अर्चना करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। दरअसल एटा में जलेसर कस्बा के बड़े मियां की दरगाह के पास खुदाई के दौरान शनिदेव और हनुमान जी की मूर्ति निकलने से सयुंक्त रूप से जमा हुई भीड़ पूजा अर्चना करने में जुटी हुई है। साथ ही इस जगह पर हनुमान चालिसा का पाठ हो रहा है। बता दें कि ये खुदाई पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर हो रही है।

वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन मूर्तियों के साथ कस्बे में शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी जाए। एसडीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री का इस पूरे मामले पर कहना है कि पुरात्तव विभाग की टीम को इससे अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हनुमान जयंति के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना ज्यादा है।

एसडीएम ने मामले को सेंसिटिव बताया है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह पर 32 सीसीटीवी लगाए गए हैं। वहीं बैरिकेडिंग की गई है कि और जगह-जगह बढ़ रही हिंसात्मक घटनाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं इस कारण से इस जगह पर भी किसी प्रकार की कोई हिंसा ना हो इसलिए ज्यादा पुलिस बल भी तैनात किया गया है। साथ ही अलग से पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

एसडीएम जलेसर ने आगे बताया कि उनको सूचना मिली थी कि यहां खुदाई में कुछ अवशेष मिले हैं। इसलिए सूचना के आधार पर वो वहां पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि पहले एक मूर्ति निकली, जो शनिदेव की थी फिर दूसरी मूर्ति के रूप में हनुमान जी की निकली। अब आगे की जानकारी पुरात्तव विभाग ही देगा कि ये मूर्तियां कितनी पुरानी हैं।

और पढ़ें
Next Story