Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बी-टेक के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

आयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित एल सेक्टर में रहने वाले बीटेक के छात्र ने शुक्रवार दोपहर फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

बी-टेक के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
X

भोपाल। आयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित एल सेक्टर में रहने वाले बीटेक के छात्र ने शुक्रवार दोपहर फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि आयुष गुप्ता पिता महेंद्र गुप्ता (20) एल सेक्टर अयोध्या नगर में रहता था। आयुष के पिता जिला न्यायालय में वकालत करते हैं। आयुष इलाहबाद में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। अभी कुछ दिन पहले ही वह भोपाल आया था। आयुष के पिता महेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां है, जबकि आयुष इकलौता बेटा था। वह पढ़ने में होनहार था और अपने कॉलेज का टापर था। शुक्रवार सुबह वह अपने कमरे में पढ़ने का कहकर गया था। दोपहर करीब दो बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला। खाना खाने के लिए उसे आवाज दी गई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन उसने कॉल भी रीसिव नहीं किया। अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ा गया तो उसकी लाश खिड़की पर नायलोन की रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिजन को उम्मीद थी कि वह अभी जिंदा है और परिजन उसे भानपुर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

और पढ़ें
Next Story