हिमाचल में कोराेना से तीन और लोगों की मौत, 275 आए नए मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से शनिवार को हिमाचल में तीन और कोविड मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा अब 260 तक पहुंच गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से शनिवार को हिमाचल में तीन और कोविड मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा अब 260 तक पहुंच गया है। शनिवार को सैंपल की बात करें, तो 2992 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें 2595 नेगेटिव आए और 221 की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं, 275 नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं। इसके अलावा 234 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में अब 2680 कोविड के मरीज एक्टिव हैं। अभी तक 18797 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
15823 मरीज इससे पूरी तरह से ठीक भी हो गए हैं। जिलावार बार बात की जाए, तो शनिवार को मंडी जिला में 89, शिमला में 49, सोलन में 29, कांगड़ा में 24, कुल्लू में 20, लाहुल-स्पीति और सिरमौर में 16-16, बिलासपुर में 14, ऊना में 13, चंबा में पांच, हमीरपुर में चार और किन्नौर एक में कोरोना संक्रमित मिला।